खूबसूरत ज़िन्दगी:
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
हाँ मगर तेरी भी ज़रूरत है
हर तरफ ख़ुशी चमचमाती है
मेरी आँखों में तेरी सूरत है
एक अर्सा हुआ शिवालय गये
मन में रखी जो तेरी मूरत है
ज़िन्दगी जी बहुत मज़े से जी
आज से अब ही से मुहूरत है
कहो 'कश्यप' जो सोचते हो तुम
देश में यार अब जम्हूरत है
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
हाँ मगर तेरी भी ज़रूरत है
(कवि अशोक कश्यप)
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
हाँ मगर तेरी भी ज़रूरत है
हर तरफ ख़ुशी चमचमाती है
मेरी आँखों में तेरी सूरत है
एक अर्सा हुआ शिवालय गये
मन में रखी जो तेरी मूरत है
ज़िन्दगी जी बहुत मज़े से जी
आज से अब ही से मुहूरत है
कहो 'कश्यप' जो सोचते हो तुम
देश में यार अब जम्हूरत है
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
हाँ मगर तेरी भी ज़रूरत है
(कवि अशोक कश्यप)
Comments