बलिदान: गीत
देश की आज़ादी में वीरों का बलिदान अधूरा रहता है
जब तक ना मिले एक-दूजे का सुर, हिन्दुस्तान अधूरा रहता है
पाक कहता है कश्मीर मेरा है, चीन ने डाला तिब्बत पे डेरा है
जब भी लड़ते रहे पागलों की तरह, आके भारत को गैरों ने घेरा है
मुग़लों और अंग्रेजों ने सदियों तक राज किया है
दिलों के ना मिलाने से हम-सब का, विश्वास अधूरा, रहता है
जब तक ना मिले एक-दूजे का सुर, हिन्दुस्तान अधूरा रहता है
देश की आज़ादी में वीरों का बलिदान अधूरा रहता है
जब तक ना मिले एक-दूजे का सुर, हिन्दुस्तान अधूरा रहता है (कवि अशोक कश्यप)
Comments