Sharminda Hun
चाहे कुछ और आशय हो उसकी बातों का
मैं तो समझा कि बुराई का मैं पुलिंदा हूँ
मैं किसी बात पर इतना अधिक शर्मिंदा हूँ
बड़ी हैरत में हूँ कि अभी तलक जिंदा हूँ
(कवि अशोक कश्यप)
बड़ी हैरत में हूँ कि अभी तलक जिंदा हूँ
(कवि अशोक कश्यप)
Comments