मैंने महात्मा गाँधी के लिए एक गाना लिखा था,  आज देश के हालात देखकर सहसा वह याद आ गया इसका विडियो भी अपलोड कर रहा हूँ साथ ही ज़रूर देखें ये है  देश भक्ति गाना नंबर 6..........

बापू ....ओ ....बापू.......
तुझे खोया ये रोया......
फिर दीप वो जलादे, जो दे हमें उजाले
फिर दीप वो जलादे, जो दे हमें उजाले

मुश्किल था देश को जब एक सूत्र में मिलाना 
अंग्रेजों को भागना स्वाधीनता दिलाना
ज़ुल्म के आगे सर न झुकाना,
सत्य अहिंसा पाठ पढ़ना
मान गया जग सारा,
फिर दीप वो जलादे, जो दे हमें उजाले
बापू ....ओ ....बापू.......

तूने तो शहर गाँव का विकास साथ चाहा
मेरे बापू गाँव में मातम है जैसे छाया 
क़र्ज़ के नीचे किशान दबा है
शहर की दूषित आबो-हवा है
ध्यान तेरा तब आया 
फिर दीप वो जलादे, जो दे हमें उजाले

बापू ....ओ ....बापू.......
तुझे खोया ये रोया......
फिर दीप वो जलादे, जो दे हमें उजाले





Comments

Popular Posts