पांचाली ने व्यंग का, ऐसा छोड़ा बाण
स्वयं हो गई निपूती, कितनों के गए प्राण
अंधे का अंधा कहा, करी करारी चोट
चीर हरण पर मांगती, श्रीकृष्ण से ओट
स्वयं हो गई निपूती, कितनों के गए प्राण
अंधे का अंधा कहा, करी करारी चोट
चीर हरण पर मांगती, श्रीकृष्ण से ओट
Comments