दोस्तों, सभी कहते हैं कि बुरे काम का बुरा ही फल मिलता है परन्तु कभी-कभी परिस्थितियाँ ऐसी आ जातीं हैं कि 'मरता क्या नहीं करता' की नौबत आ जाती है तब...........

नतीजा:

बुरे काम का बुरा नतीजा ना मानो कोई कर देखो
जिसने ऐसे काम किये हैं उसके घर उजर देखो

हमने इस संसार में किस्सा एक अदभुत देखा 
कहते हैं कि नसीबों की हैं हाथों पर हैं जो रेखा
जो बनते हैं सत्य महात्मां, उनके घर तुम भर देखो
बुरे काम का बुरा नतीजा ना मानो कोई कर देखो ........

सब जानें हैं ये बातें फिर हमको ये बतलाओ तुम
टाटा-बिरला अपनी-अपनी स्वर्ण मुद्रा से हैं ग़ुम
क्या उन पर भी किसी उम्र में पैसे की कमी आएगी
आज ये चीज़ नहीं है घर में क्या चिंता उन्हें सताएगी ?
उनके बेटे के पोते पर, सोने की झालर देखो
बुरे काम का बुरा नतीजा ना मानो कोई कर देखो ........

इन सब बातों को सुनकर ही इन्सां का दिल हिल जाए
अन्धकार में आकर वो भी बुरे काम से मिल जाए
मिल जाए जब बुरे काम से उसे धर्म का ध्यान नहीं
वह तलवार है प्यासी होती जिसके ऊपर म्यान नहीं
हाल यही जो रहा तो देश का, कट जायेगा सर देखो
बुरे काम का बुरा नतीजा ना मानो कोई कर देखो ........

बुरे काम का बुरा नतीजा ना मानो कोई कर देखो
जिसने ऐसे काम किये हैं उसके घर उजर देखो
(कवि अशोक कश्यप)

Comments

Popular Posts