Need of Teen age

किशोर अवस्था की आशाएं 

किशोर अवस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसे युवा अवस्था की दहलीज़ कहा जा सकता है, इस समय बच्चे  को पूरी तरह से बच्चा भी नहीं कह सकते और न ही युवा कह सकते है, 
माता-पिता और सभी नाते-रिश्तेदार परिस्थिति के अनुसार उनसे व्यव्हार करते है जैसे कभी वो कहेंगे की अभी आप बच्चे हो आप नहीं समझोगे ये बातें और कभी कहेंगे की बेटा अब आप बड़े हो गए हो खुद करो, जिससे बच्चे असमंजस की स्थिति में खुद को महसूस करते है. इस उम्र में उनकी बड़ों से कुछ आशाएं होती हैं 

१. सबसे पहले तो एक किशोर चाहता है कि उसके माता-पिता उसे पहले जैसे ही प्यार करें, थोडा परिवर्तन तो    ठीक है परन्तु वो उनसे अभी भी प्यार की उम्मीद करता है.

२. वो चाहता है कि उसकी बात को अहमियत दी जाय और ये शुरुआत घर से ही हो तो अच्छा है

३. इस उम्र में बच्चों के दिमाग में बहुत से सवाल उठ रहे होते हैं और वो माता-पिता से पूंछते है ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि उनके सवालों का ठीक जवाब उनको टालें नहीं.

४. किशोर अवस्था में लड़की अपनी माता से आशा करती है कि वो बच्चों में हो रहे शारीरिक परिवर्तनों को ठीक से समझाए और लड़का ये उम्मीद अपने पिता से करता है.

५. किशोर अवस्था में हरेक बच्चा चाहता कि उसके माता-पिता उसे दोस्तों या सहेलियों के सामने न डाटें.

६.  

Comments