दोस्तों, दिनांक 02-10-2012 को 'गाँधी जयंती' और श्री 'लालबहादुर शास्त्री'
जी की जयंती के अवसर पर 'दिल्ली का प्रितिबिम्ब' समाचार पत्र ने एक भव्य
कार्यक्रम रखा जिसमें आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया और
सांस्कृतिक कार्यक्रम जनता के मनोरंजन के लिए रखे। पत्र के प्रधान संपादक
श्री सुमित भोजगी जी ने मुझसे, राष्ट्रपिता 'महात्मां गाँधी' और देश के दूसरे
प्रधानमंत्री 'श्री लालबहादुर शास्त्री' जी के लिए गीत लिखने और गाने
का आग्रह किया। मैंने भी अपना दायित्व बखूबी निभाया, हजारों लोगों की
तालियाँ और जोश इस बात का गवाह था। पत्र के प्रधान संपादक श्री सुमित भोजगी
जी ने भी कृतज्ञता के साथ धन्यवाद दिया-------कार्यक्रम से सम्बंधित फोटो
और विडियो मिलने पर पोस्ट करूँगा धन्यवाद।
श्री लालबहादुर शास्त्री जी:
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, श्री लालबहादुर शास्त्री जी
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, नेता महान थे शास्त्री जी
जय जवान-जय किसान नारा दिया ग़ज़ब का
सुनकर ये हुंकार देश में जागा जुनूं अजब सा
बचपन से जीवन के झंझावातों से टकराए
निर्धनता की नदी पार कर विशव-पटल पर छाये
मेहनत और ईमान को अपना जीवन-मन्त्र बनाया
इसी राह चल लोकतंत्र का उच्च सिंघासन पाया
गाँधी जी के साथ लड़ाई आज़ादी की लड़े थे
हर संकट में उनके आगे बन चट्टान खड़े थे
पकिस्तान को सन पैसठ में कड़ा जवाब दिया था
बीस हज़ार पाक सैनिकों को जीवन दान दिया था
ताशकंद समझौता करके पाक को मांफ किया था
रुस से हाथ मिलाया बिगुल तब हरित-क्रांति बजा था
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, श्री लालबहादुर शास्त्री जी
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, नेता महान थे शास्त्री जी
(कवि अशोक कश्यप)
श्री लालबहादुर शास्त्री जी:
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, श्री लालबहादुर शास्त्री जी
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, नेता महान थे शास्त्री जी
जय जवान-जय किसान नारा दिया ग़ज़ब का
सुनकर ये हुंकार देश में जागा जुनूं अजब सा
बचपन से जीवन के झंझावातों से टकराए
निर्धनता की नदी पार कर विशव-पटल पर छाये
मेहनत और ईमान को अपना जीवन-मन्त्र बनाया
इसी राह चल लोकतंत्र का उच्च सिंघासन पाया
गाँधी जी के साथ लड़ाई आज़ादी की लड़े थे
हर संकट में उनके आगे बन चट्टान खड़े थे
पकिस्तान को सन पैसठ में कड़ा जवाब दिया था
बीस हज़ार पाक सैनिकों को जीवन दान दिया था
ताशकंद समझौता करके पाक को मांफ किया था
रुस से हाथ मिलाया बिगुल तब हरित-क्रांति बजा था
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, श्री लालबहादुर शास्त्री जी
श्री लालबहादुर शास्त्री जी, नेता महान थे शास्त्री जी
(कवि अशोक कश्यप)
Comments