बाल गीत: बच्चों का संसार

बच्चों का संसार है ये बच्चों का संसार
हर तरफ मासूम चेहरे हर तरफ है प्यार

इनकी भोली सूरत ऐसी मंदिरों में मूरत जैसी
पास इनके आओ तो, अपने ग़म भुलाओ तो
थोड़ी सी मुस्कान इनसे तुम भी लो उधार

बच्चों का संसार है ये बच्चों का संसार
हर तरफ मासूम चेहरे हर तरफ है प्यार

जब तलक हम बच्चे हैं मन के बिल्कुल सच्चे हैं
प्यार हमको चाहिए, सुनले मेरी माइये
टोका-टाकी, डाटम-डाट, मार है बेकार
 
बच्चों का संसार है ये बच्चों का संसार
हर तरफ मासूम चेहरे हर तरफ है प्यार
(कवि अशोक कश्यप)

Comments

Popular Posts