Geet: Nanhi Si Chidiya Kavita Pratiyogita 2013 दोस्तों, दिनाँक 05-09-2013 को हमारे कार्यालय 'भारत मौसम विज्ञान विभाग' नई दिल्ली में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 28 प्रतियोगियों ने भाग लिया। अच्छी बात ये रही कि मेरे गीत 'नन्ही सी चिड़िया' को तृतीय पुरस्कार मिला।

Comments

Popular Posts