दोस्तों, दिनांक 12 जनवरी 2013 को मशहूर ग़ज़लकार श्री 'दीक्षित दनकौरी' जी ने 'पंचशील गार्डन नवीन शाहदरा, दिल्ली' में एक 'अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़ल गोष्ठी' का आयोजन किया जिसमे फ्रांस, लन्दन, जर्मनी से लेकर पूरे भारत से सैकड़ों ग़ज़लकारों ने भाग लिया। मेरा सौभाग्य था कि शाम 7 बजे से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक चले इस ग़ज़ल के महाकुम्भ में, मैं (कवि अशोक कश्यप) भी शामिल हुआ और अपनी ग़ज़ल पेश की ............

Comments

Popular Posts