Adami


आदमी:

आदमी अब आदमी-सा ना रहा
ये जहां अब उस जहां-सा ना रहा

वो जहां था अपनों का अहसास था
भावनाओं का दिलों में वास था
दुःख तो थे, पर बांटने को बहुत थे
स्वार्थ भी अपने सभी के निहित थे
आज दुःख और दर्द, वैसा ना रहा
ये जहां अब उस जहां सा ना रहा..........

वो जहां था, सुबह थी या शाम थी
ज़िन्दगी सबकी, सभी के नाम थी
शाम को सब मिलते थे बतलाते थे
खिलखिलाते ऋतु के गीत गाते थे
आज ऋतु का गीत वैसा ना रहा
ये जहां अब उस जहां-सा ना रहा......

शादी-संबंधों का उत्सव था मज़ा
भगा-दौड़ी की ना थी कोई सजा
महीनों रंग-मंच जैसा चल रहा
हिस्सेदारी सबकी, ना कोई छल रहा
आज वो रंग-मंच वैसा ना रहा
ये जहां अब उस जहां सा ना रहा.........



आदमी अब आदमी-सा ना रहा
ये जहां अब उस जहां-सा ना रहा
(कवि अशोक कश्यप)

Comments

Popular Posts