दोस्तों, आप सभी को 'नव-वर्ष २०१२' बहुत-बहुत शुभ हो

नए साल में नव-अंकुर
फूटें नव-यौवन, जीवन के,
पूरे साल मिलें दिल से दिल
तार जुड़ें मन से मन के

हम सब अपनों के सपनों को
साकार करें सत्कार करें,
हम सब ग़म उनके दूर करें
उल्लास भरें उत्साह भरें

कोई दृढ संकल्प करें मन से
कुछ आस जगे और ख़ास जगे,
मन में उजियारा हो जाये
हर अन्धकार जीवन से भगे

सुर-ताल मिले, खुशहाल मिले
मंजिल हमको हर-हाल मिले,
शिकवों को दूर भगाकर हम
दुश्मन के भी लग जाएँ गले

हर कर्म हमारा उज्जवल हो
जिससे ये जीवन रौशन हो
विकसित अपना ये राष्ट्र बने
संसाधन का यूँ  दोहन हो

कवि अशोक कश्यप, मो. 09013226272

Comments

Popular Posts