कोई है

बहत याद आता है कोई ..........2
कभी हंसाता है ,कभी रुलाता है कोई
बहुत याद आता है कोई ..........2

कोई है जो अंतरात्मा मै बैठा है
कोई है जो मेरा परमात्मा बन बैठा है
कोई है जो नहीं हटता मेरे मस्तिष्क पटल से
कोई है जो बना चुका है मेरे विचार अटल से

कोई है जिसका दर्द मुझे आह देता है
कोई है जिसका उल्लास मुझे रह देता है
कोई है जिससे मिलकर , तृप्त महसूस करता हूँ मै
कोई है जिसके बिना ,अभिशप्त महसूस करता हूँ मै
कोई है जो इक्षाएं जगाता है सोई-सोई

बहुत याद आता है कोई .........2
कभी हंसाता है कोई कभी रुलाता है कोई
बहुत याद आता है कोई .........2

Comments

Popular Posts